हरिद्वार डीएम दीपक रावत एक बार फिर एक्शन मोड में, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान,

हरिद्वार। जिलाधिकारी दीपक रावत बुधवार को पूरे एक्शन में नजर आये। उन्होंने पाॅलीथीन की सप्लाई करने वाले थोक व्रिकेता के प्रतिष्ठान पर छापा मारा। डीएम की इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया। डीएम ने आरोपी की दुकान को सीज कर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये है।

डीएम दीपक रावत बुधवार को एसडीएम मनीष कुमार के साथ ज्वालापुर कटहरा बाजार में पाॅलीथीन स्पलायर अल्फा प्लास्टिक के स्वामी राकेश के कटहरा बाजार स्थित प्रतिष्ठान पर पहुंचे। राकेश ने एक धार्मिक स्थल को गोदाम बनाकर पाॅलीथील की सप्लाई करते हुये रंगे हाथ पकडा। धार्मिक स्थल के गोदाम में भारी मात्रा में पाॅलीथीन बरामद की गयी। उक्त गोदाम व दुकान को सीज कर दिया गया है। छापेमारी के दौरान नगर आयुक्त नगर निगम नितिन भदौरिया सिटी मजिस्ट्रेट मनीष सिंह सहित जल संस्थान के अधिशासी अभियंता नरेश पाल, गंगा प्रदूषण के अधिशासी अभियंता राजीव जैन, पेयजल निगम एई आर एस गुप्ता, जल संस्थान के एई राजेश कुमार उपस्थित रहे।