जीएसटी टीम ने रात में क्यों रोक लिया खरबूजे का ट्रक, देखिये वीडियो




Listen to this article

नवीन चौहान,

हरिद्वार। जीएसटी ने नेशनल हाईवे पर लोडिंग वाहनों की लंबी कतार लगा दी। Team GST चोरी को पकड़ने के लिये बिनों की चेकिंग कर रही थी। हालांकि GST की टीम को किसी माल वाहन के बिनों में कोई गड़बड़ी तो नहीं मिली।

लेकिन एक खरबूजे के ट्रक को टीम ने रोक लिया। अधिकारी के आदेश के बाद उस ट्रक को जाने दिया गया। कमर्शियल कर अधिकारी विनोद आर्य ने बताया कि ट्रक खरबूजे का था। इसीलिये उसको जाने दिया गया। चेकिंग करने वाले वाहनों के बिलों में कोई गड़बड़ी नहीं मिली।