यूपी की पर्यटन मंत्री ने हरिद्वार के पत्रकार से मांगी माफी, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान,  

हरिद्वार। यूपी की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने हरिद्वार के एक पत्रकार से माफी मांगी। जिसके बाद पर्यटन मंत्री और पत्रकार से काफी देर तक बातचीत की। मामला हरिद्वार के अलकनंदा होटल है।
यूपी की पर्यटन मंत्री Reeta Bahuguna Joshi  हरिद्वार में आयोजित यूपी के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath के द्वारा किए जाने वाले पर्यटन आवास गृह के शिलान्यास कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था जायजा लेने के लिये रविवार की शाम अलकनंदा होटल पहुंची। जैसे ही उसकी कार आलकनंदा होटल की पार्किंग पर पहुंची तभी एक पत्रकार उनकी कवरेज करने के लिये वहां से निकला।

इसी दौरान Reeta Bahuguna Joshi ने अपनी कार का दरवाजा खोल दिया। पत्रकार का वाहन कार के दरवाजे से टकरा गया। अचानक हुई इस दुर्घटना में पत्रकार को कोई चोट नहीं आई। जब पत्रकार ने अपना परिचय दिया तो Reeta Bahuguna Joshi ने गलती के लिये माफी मांगी। इसी के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और पत्रकार को बाइट दी। जिसके बाद रीता बहुगुणा जोशी ने उत्तर प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी पत्रकारों को दी।