राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में हरिद्वार का अविरल दिखा रहा जौहर, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान,               

हरिद्वार। डीपीएस स्कूल के कक्षा पांच के छात्र अविरल का चयन महाराष्ट्र में 24 से 29 जून तक होने वाली National Swimming Championship  के लिए किया गया है। अविरल ने स्वीमिंग फेडरेशन आॅफ इण्डिया द्वारा आयोजित 35वें सब जूनियर नेशनल चैम्पियनशिप में उत्तराखण्ड की ओर से प्रतिनिधित्व किया था। चयन समिति ने की टीम ने दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर हरिद्वार के कक्षा 5 के छात्र अविरल का चयन ग्रुप 4, 9 से 10 वर्ष आयु वर्ग में किया गया है।

इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अविरल 50 मीटर बैकस्ट्रोक एवं 50 मीटर फ्रीस्टाईल वर्ग में हिस्सा लेने पुणे महाराष्ट्र पहुंच चुका है। अविरल के राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में चययित होने पर स्कूल के प्रधानाचार्य के सी पाण्डेय ने प्रसन्नता जाहिर करते हुये विजयश्री का आशीर्वाद दिया है तथा अविरल एवं उसके अभिभावकों को बधाई दी है।