कुख्यात सुनील राठी के जानी दुश्मन की कोर्ट में पेशी, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान,

हरिद्वार। वेस्ट यूपी और उत्तराखंड के कुख्यात बदमाश सुनील राठी के जानी दुश्मन बदमाश चीनू पंडित को कोर्ट में पेशी पर ले जाया गया। चीनू पंडित हिस्ट्रीशीटर है,। चीनू पंडित का सुनील राठी से छत्तीस का आंकड़ा है। चीनू पंडित और सुनील राठी के बीच गैंगवार की आशंका कई बार जताई गई है। Sunil Rathi ने हाल ही में बागपत जेल में बंद मुन्ना बजरंगी की हत्या कर दी थी। जिसके मददेनजर हरिद्वार पुलिस ने बदमाश चीनू पंडित को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में पेशी कराने के बाद वापिस चीनू पंडित को रूड़की जेल में दाखिल कर दिया गया।
बताते चले कि रूड़की निवासी चीनू पंडित ने करीब दो दशक पूर्व अपराध की दुनिया में कदम रखा था। मारपीट, गाली गलौज, रंगदारी और धमकी देने और हत्या के कई मुकदमे चीनू पंडित पर दर्ज हुये। अपराध की दुनिया में चीनू का नाम उठने लगा। जिसके बाद चीनू और सुनील राठी के बीच वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई। फिलहाल Chinu Pandit पर कई दर्जन मुकदमे दर्ज है और वह रूड़की जेल में बंद है। गत वर्ष चीनू पंडित पर जेल परिसर के बाहर पेशी पर ले जाने के दौरान प्राण घातक हमला हुआ था। 13 जुलाई कोे चीनू पंडित की कोर्ट में पेशी थी। पेशी पर ले जाने के लिये हरिद्वार पुलिस की ओर से चाक चैबंद प्रबंध किये गये। रूड़की जेल से चीनं पंडित को ले जाने के लिये एक दारोगा, छह कांस्टेबल, गंगनहर कोतवाली प्रभारी, एसओजी और पीएसी मौजूद रही।