नवीन चौहान, हरिद्वार।
गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में उतरे लापता अध्यक्ष पद प्रत्याशी मनीष कुमार और सचिव पद के प्रत्याशी राहुल कटियार नाटकीय अंदाज में मध्य रात्रि कनखल थाने पहुंच गये। छात्रों को देख पुलिस ने भी राहत की सांस ली। छात्रों का अपहरण किया गया था या वह बिना बताये गये थे इस संबंध में पुलिस पूछताछ करने का प्रयास कर रही है। हालांकि बरामद छात्रों ने अपने अपहरण के संबंध में पुलिस को कुछ नहीं बताया है। छात्रों के अपहरण की सूचना ने जनपद में सनसनी मचा दी थी। इस प्रकरण में छात्र संघ अध्यक्ष विक्रम भुल्लर पूर्व अध्यक्ष मनीष चौहान, पूर्व अध्यक्ष चर्चित बालियान सहित छात्र छह लोगों के नामजद मुकदमा दर्ज किया हुआ है।
बताते चले कि गुरूकुल कांगड़ी छात्र संघ चुनाव में विवाद सामान्य बात है। पूर्व में भी चुनाव के दौरान मारपीट और झगड़े होते रहे है। लेकिन इस बात के चुनाव में प्रत्याशियों के अपहरण की सनसनीखेज घटना सामने आई। दो प्रत्याशियों के अपहरण होने की घटना ने पुलिस को हिलाकर रख दिया। पुलिस ने आनन फानन में मुकदमा दर्ज किया और छात्रों की लोकेशन टैªस करनी शुरू कर दी। पुलिस देर रात्रि तक लापता छात्रों को बरामद करने में जुटी रही। एसपी सिटी ममता वोहरा कनखल पुलिस को दिशा निर्देश देने के साथ ही पुलिस से पल-पल की अपडेट लेती रही। लेकिन मध्य रात्रि में अचानक दोनों छात्र नेता मनीष कुमार और राहुल कटियार कनखल थाने पहुंच गये। एसओ ओमकांत भूषण ने बताया कि छात्रों ने अपने अपहरण के संबंध में कुछ नहीं बताया है। उन्होंने सुबह बताने की बात कहीं थी। दिन भर छात्रों को फोन किया गया लेकिन कोई बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचा। छात्रों का अपहरण किया गया था या वे खुद नाटकीय अंदाज में निकले थे ये सस्पेंस बरकरार है। पुलिस इस रहस्य से परदा उठाने का प्रयास कर रही है। कनखल एसओ ओमकांत भूषण ने बताया कि छात्रों से बातचीत के बाद ही कुछ बताना संभव होगा।
गुरूकुल कांगड़ी के छात्र नेताओं के अपहरण का सस्पेंस बरकरार, जानिए पूरी खबर

