नवीन चौहान, हरिद्वार। धर्मनगरी को अपराध मुक्त बनाने के लिये एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने कोतवाल और थाना प्रभारियों के पेंच कसे। रात्रि गश्त और चेकिंग को मुस्तैदी से कराने के निर्देश दिये। इसके अलावा फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाने के आदेश दिये। पुलिसकर्मियों को अपने आचरण में बदलाव लाने और शुचिता और कर्तव्यनिष्ठा से पुलिस डयूटी करने की नसीहत दी। उन्होंने लंबित मुकदमों की विवेचनाओं को निष्पक्षता से करने के निर्देश दरोगाओं को दिये।
मासिक अपराध समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुये एसएसपी कृष्ण कुमार वीके का पूरा फोकस भयमुक्त वातावरण बनाने पर रहा। उन्होंने कहा कि पुलिस का पहला कर्तव्य जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था का पालन कराना है। जनपद में कानून व्यवस्था का पूरी तरह से चाक चौबंद रहनी चाहिये। अपराधियों में पुलिस का भय व्याप्त होना चाहिये। इसके लिये पुलिस को पूरी ईमानदारी के साथ अपनी डयूटी करनी होगी। जनता के दिलों में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना होनी चाहिये। पुलिस ईमानदारी से कार्य करेंगी तो जनता में पुलिस के प्रति आस्था बढ़ेगी और सूचना तंत्र मजबूत होगा। यातायात व्यवस्था का पालन कराने के दौरान पुलिस का व्यवहार जनता के प्रति नम्र होना चाहिये। चालान काटने का मुख्य उदेश्य जनता को यातायात कानून के लिये सजग बनाना है। पुलिस को तमाम चुनौतियों का सामना करने हुये जनता को सुरक्षित और महफूज रखना हैं। बैठक से पूर्व पुलिस सम्मेलन में पुलिस की समस्याओं को सुना गया और उनको दूर करने का आश्वासन दिया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। बैठक में एसपी सिटी ममता वोहरा, एसपी देहात मणिकांत मिश्रा, सभी क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी व थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
एसएसपी बोले चालान काटना मकसद नहीं, यातायात कानून का हो पालन, जानिए पूरी खबर

