नवीन चौहान, हरिद्वार। एसएसपी के सख्त निर्देशों का असर जनपद पुलिस में दिखाई दे रहा है। कनखल पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुये शराब तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शनिवार की सुबह पुलिस ने शराब तस्कर अरविंद को तीन पेटी देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के स्कूटी वाहन को भी सीज कर दिया गया है।
जगजीतपुर चौकी प्रभारी नरेंद्र रावत, दारोगा संदीप चौहान पुलिस बल के साथ शनिवार की सुबह वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सलेटी रंग की स्कूटी पर पेटी रखे एक युवक को पुलिस ने रोकने का इशारा दिया। पुलिस को देखते ही वाहन चालक ने रफ्तार तेज कर दी। पुलिस ने पीछा कर वाहन को रोक लिया। जब चालक ने हेलमेट उतारा तो उसकी पहचान शराब तस्कर अरविंद के रूप में हुई। आरोपी अरविंद पुत्र ब्रहमपाल निवासी मिस्सरपुर, थाना कनखल शराब की तस्करी करने का कार्य करता है। एसओ ओमकांत भूषण ने बताया कि आरोपी अरविंद काफी समय से क्षेत्र में अवैध शराब बेच रहा है। पूर्व में भी आरोपी पर कई मुकदमे दर्ज है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। लेकिन अरविंद हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी अरविंद की शराब और स्कूटी को सीज कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कनखल पुलिस के हत्थे चढ़ा शराब तस्कर, जानिए पूरी खबर


