पुलिस की मुस्तैदी के चलते हत्थे चढ़े चार लूटेरे, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। जनपद पुलिस की मुस्तैदी के चलते चार शातिर लूटेरों को को नारसन बार्डर से गिरफ्तार करने में हरिद्वार पुलिस की टीम कामयाब रही है। चारों शातिर बदमाश लिफ्ट देने के बहाने अकेले व्यक्ति को कार में बैठा लेते थे। उसके बाद सुनसान इलाके में ले जाकर मारपीट करते और नकदी लूट लेते थे। बीती रात बदमाशों ने हरिद्वार रोडवेज बस स्टैंड से एक व्यक्ति को कार में बैठाकर बंधक बनाकर कोर कॉलेज के समीप हाईवे पर 25 हजार की लूट कर ली। पीडि़त ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी तो पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने चारों बदमाशों को नारसन बार्डर के समीप कार सहित गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी मेरठ यूपी के रहने वाले बताये गये है। आरोपियों ने रूड़की में एक व्यक्ति से 40 हजार की लूट की थी।
एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बीती रात्रि एक व्यक्ति ने अपने साथ लूट होने की सूचना दी। बताया कि कार सवार चार बदमाशों ने कार में लिफ्ट दी और कुछ दूरी पर जाकर उसकी 25 हजार की रकम लूट ली। पीडि़त को सुनसान इलाके में कार से फेंक दिया। पीडि़त ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके के निर्देशों पर जनपद पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया।पुलिस ने नाकेबंदी कर बदमाशों की कार की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान नारसन बार्डर के पास पुलिस ने बदमाशों की कार को घेर लिया। पुलिस ने बदमाशों को किसी तरह काबू कर दबोच लिया। पुलिस चारों बदमाशों को थाने लेकर आ गई। सख्ती से पूछताछ की गई तो बदमाशों ने अपने नाम हिमांशु उर्फ राहुल पुत्र सतेन्द्र सिंह निवासी ग्राम कस्तला थाना इंचोली मेरठ, सोनू पुत्र तनवीर निवासी आफताबी कोठी नं. 77 बैंक स्ट्रीट थाना लालकुर्ती, मेरठ, सलमान पुत्र जीमल निवासी उज्ज्वल गार्डन लिसाड़ी रोड़ नूरनगर की पुलिया लिसाड़ी गेट मेरठ व इजाद पुत्र इमामुद्दीन निवासी मौहल्ला मुन्ना लाल बड़ा मवाना, मवना, मेरठ बताए। पुलिस ने बदमाशों के पास से 22500 की नगदी, एटीएम कार्ड, नकली पिस्टल, सेंट्रो कार डीएल 7 सी 5514 बरामद की है। बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक नारसन चौकी प्रभारी सम्पूर्णानंद जुयाल, का. जगबीर, विवेक व होमगार्ड सोमपाल शामिल थे।