कर्नल की बंदूक चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। रिटायर्ड कर्नल की लाईसेंसी बंदूक चोरी करने वाले शातिर चोर को गंगनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कर्नल को अकेला पाकर उसके घर से बंदूक चोरी कर ली थी। पुलिस आरोपी की आपराधिक कुंडली को खंगाल रही है।

गंगनहर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि राजेंद्र नगर निवासी शिवदत्त पंत आयु 80 साल सेना से रिटायर्ड है। उनके बच्चे दो बच्चे आर्मी में ही बिग्रेडियर और कर्नल है। जबकि बेटी न्यायायिक सेवा में यूपी में तैनात हैं। शिवदत्त अपने घर में अकेले रहते है। शनिवार को शिवदत्त ने पुलिस को अपनी लाईसेंसी बंदूक चोरी होने की सूचना दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी कैमरे में एक युवक बंदूक ले जाता हुआ दिखाई दिया। युवक की शिनाख्त की गई तो उसकी पहचान कृष्णानगर के शिवम 22 पुत्र जयपाल के रूप में हुई। शिवम पुत्र नरेश शर्मा को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बंदूक चोरी करने की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। शिवम की निशानदेही पर बंदूक बरामद कर ली गई हैं।