हरिद्वार में डकैतों का बढ़ रहा दुस्साहस, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार।

हरिद्वार जनपद में एक के बाद दो सनसनीखेज डकैती की वारदात ने हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिये हैं। दोनों ही घटनाओं में बदमाशों का लूट करने का तरीका एक जैसा दिखाई दिया। पीड़ित परिवार के घर पर धावा बोला और बंधक बनाया। उसके बाद पीड़ित परिवारों को डंडे से मारपीट कर लहूलुहान किया गया। घायल पीड़ितों के घर से रकम लूटी गई और फरार हो गये। दोनों की घटनाओं में बदमाश नकाबपोश थे। उनकी आयु करीब 23 से 25 साल के बीच की और लंबाई करीब 5 फुट पांच इंच की है। बदमाशों का रंग सांवला और बदन गठीला हैं। घटना के बाद एसएसपी कृष्ण कुमार वीके, एसपी सिटी ममता वोहरा, कनखल एसओ ओमकांत भूषण ने पीड़ितों से बातचीत की और जानकारी जुटाई। पुलिस पहुंची और फिंगर प्रिंट लिये गये। अब पुलिस बदमाशों को पकड़ने का दावा कर रही है। सवाल उठता है कि अगर पुलिस कलियर की घटना से सबक लेते हुये मुस्तैदी दिखाती तो बदमाशों के हौंसले बुलंद नहीं होते और दूसरी वारदात को अंजाम देने का दुस्साहस नहीं करते। फिलहाल हरिद्वार पुलिस का पूरा फोकस बदमाशों को गिरफ्तार करना है। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। पुलिस को रात्रि गश्त करने में अलर्ट रहने के निर्देश दिये गये है।