नवीन चौहान, हरिद्वार। एसटीएफ टीम की महिला उप निरीक्षक प्रियंका भारद्वाज ने पुलिस टीम के साथ कनखल क्षेत्र से दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 42 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।
एसएसपी एसटीएफ रिद्धिमा अग्रवाल को हरिद्वार जनपद के कनखल क्षेत्र में अवैध चरस होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही एसएसपी एसटीएफ ने महिला उप निरीक्षक प्रियंका भारद्वाज के नेतृत्व में एक पुलिस टीम हरिद्वार रवाना कर दी। हरिद्वार पहुंचते ही महिला दरोगा प्रियंका ने अपनी पुलिस टीम को अलर्ट करते हुये चरस तस्करों की घेराबंदी के लिये जाल बिछा दिया। मुखबिर की सूचना के मुताबिक रात्रि करीब पौेने 11 बजे उक्त चरस तस्कर शंकराचार्य चौक के पास से जाते हुये दिखाई दिये। एसटीएफ की टीम ने तस्करों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अजय कुमार पुत्र जय सिंह निवासी शिवपुरी, जगजीतपुर कनखल और विकास कटारिया पुत्र प्रभुदयाल निवासी मौहल्ला सकरावाला, कनखल बताया। दोनों की तलाशी ली गई तो करीब 41 ग्राम चरस और नकदी बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
महिला दरोगा ने कनखल से दबोचे चरस तस्कर, जानिए पूरी खबर



