हिंदुस्तान यूनीलीवर कंपनी के नकली प्रोडक्ट बेचने वाले छह गिरफ्तार, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। हिंदुस्तान यूनीलीवर कंपनी के नाम का नकली प्रोडक्ट बेचने वाले छह लोगों को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से कई नकली प्रोडक्ट बरामद किये गये है।

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि 17 सितंबर को हिंदुस्तान यूनीलीवर कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों ने सूचना दी थी कि उनकी कंपनी के नाम पर नकली प्रोडक्ट को बाजार में बेचा जा रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस कंपनी अधिकारियों की मदद से आरोपियों की हरकतों पर निगाह रख रही थी। आरोपियों की पहचान अशोक ढींगड़ा पुत्र रामपाल निवासी धीरवाली, ज्वालापुर, शुभम कॉस्मेटिक्स, देवेंद्र कुमार पुत्र रामकुमार निवासी कोटरावान कुमार ब्यूटी कॉर्नर, शौकीन अंसारी पुत्र अब्दुल निवासी कोटरावान ब्यूटी पैलेस मोहम्मद, अकरम पुत्र अब्दुल करीम निवासी सुभाष नगर न्यू मुंबई चूड़ी केंद्र , जुल्फिकार पुत्र नजीर अहमद निवासी मैदानियान फैंसी बैंगल स्टोर और रूपेश कुमार पुत्र घनश्याम निवासी चौंक बाजार ज्वालापुर गोपाल एंड संस के रूप में हुई है।