आठ साल की मासूम पर थी बुरी नजर, एसएसपी ने दिए मुकद्में के आदेश, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। जिस्मफरोशी का धंधा करने वाली एक महिला के ग्राहकों ने आठ साल की बच्ची पर गलत नजर रखते हुये छेड़खानी शुरू कर दी। पीडि़त बच्ची ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर पड़ोस की एक महिला की मदद से समाजसेविका के माध्यम से एसएसपी कृष्ण कुमार वीके को पूरी दर्दभरी दास्तां बताई। एसएसपी ने पीडि़त बच्ची की मंुह जुबानी पूरी सच्चाई सुनी तो उन्होंने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये। सिडकुल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। घटना सिडकुल क्षेत्र की है।
शनिवार को जनपद पुलिस मुख्यालय में एक आठ साल की पीडि़त बच्ची को लेकर पहुंची समाजसेवी महिला ने एसएसपी कृष्ण कुमार वीके को बताया कि सिडकुल क्षेत्र के एक गांव में महिला जिस्मफरोशी का धंधा करती है। उक्त महिला की एक आठ साल की बेटी है। महिला के घर पर ग्राहकों का आना जाना लगा रहता हैं। इन ग्राहकों ने बच्ची पर बुरी नजर बनानी शुरू कर दी। आरोप है कि उक्त ग्राहक बच्ची को परेशान करने लगे। बच्ची से छेड़खानी करने लगे। आरोपी तत्वों की हरकतों से बच्ची मानसिक तौर पर परेशान हो गई। बच्ची ने किसी तरह एक पड़ोस की आंटी को पूरी बात बताई। पड़ोसन ने इस घटना की जानकारी एक समाजसेवी महिला को दी। समाजसेविका की बातों को सुनने और पीडि़ता से मिलने के बाद एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने तत्काल सिडकुल एसओ को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये। एसएसपी से मिलने के बाद पीडि़ता सीधे सिडकुल थाने पहुंची और सिडकुल एसओ को घटना की तहरीर दी। सिडकुल पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें चिंहित करने का प्रयास कर रहे हैं। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि बच्ची से छेड़खानी करने और गलत नजर बनाने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।