पुलिस ने दबोचा ढ़ाई हजार का इनामी बदमाश, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। एक साल से फरार चल रहे ढ़ाई हजार के इनामी बदमाश को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया है। गिरफ्तार आरोपी के दो साथियांे को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था। उक्त तीनों आरोपियों ने मिलकर लूट की सनसनी खेज वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी चन्द्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि एक साल से लूट के मामले में फरार अजय पुत्र जसवीर ग्राम लदवारी थाना बागपत को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। लूट के मामले में फरार चल रहे आरोपी के ऊपर पुलिस की ओर से ढ़ाई हजार का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई संजीव थपलियाल, एसआई भानु पंवार और कांस्टेबल कपिल यादव शामिल थे।