हरिद्वार जिला प्रशासन की टीम ने कहां झोंकी पूरी ताकत, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। धर्मनगरी को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिये हरिद्वार जिला प्रशासन की टीम ने पूरी ताकत झोंक दी है। व्यापारियों के विरोध के बावजूद प्रशासन की टीम अतिक्रमण स्थलों को खाली कराने में लगी है। डीएम दीपक रावत के निर्देशन में सिटी मजिस्टेªट मनीष कुमार सिंह हाथों में डंडा लेकर अतिक्रमण स्थलों को खाली करा रहे है।
हाईकोर्ट के आदेशों के बाद हरिद्वार जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है। प्रशासन की टीम का नेतृत्व कर रहे सिटी मजिस्टेªट मनीष कुमार सिंह अतिक्रमण स्थलों को खाली कराकर कब्जा मुक्त बना रहे है। पीडब्लूडी विभाग की टीम मौके पर ही पैमाइश निकालकर जनता को संतुष्ट कर रही है। करीब तीन सप्ताह से चल रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान हरिद्वार की मुख्य सड़कों पर चल रहा है। यहां व्यापारी संगठनों का विरोध होने के बावजूद जिला प्रशासन पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने फर्ज को अंजाम दे रहा है। हालांकि व्यापारी संगठनों की ओर से जिला प्रशासन की टीम पर भेदभाव करने के आरोप तक लगाये जा रहे है। लेकिन जिला प्रशासन इस बात का पूरी तरह से खंडन कर रही है। सिटी मजिस्टेªट मनीष कुमार सिंह का कहना है कि हमारे लिये हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन कराना प्राथमिकता है। जिस स्थान पर अतिक्रमण होगा उसे खाली कराया जायेगा।