भगोड़ा आरोपी 22 साल बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। 22 सालों से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहे एक आरोपी को गंगनगर पुलिस ने खोज निकाला है। आरोपी यूपी के अलीगढ़ में छिपा हुआ था। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।

गंगनहर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि आरोपी हरिओम पुत्र कुंवर पाल निवासी श्यामनगर रूड़की के खिलाफ एक मारपीट गाली गलौच और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में आरोपी को कोर्ट ने साल 1996 में भगोड़ा घोषित कर दिया था। आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था। लेकिन पुलिस ने अपनी खोजबीन जारी रखी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी हरिओम यूपी के अलीगढ़ में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम को अलीगढ़ रवाना किया गया। पुलिस ने हरिओम को गिरफ्तार कर लिया।