नवीन चौहान, हरिद्वार। जनपद पुलिस शराब तस्करों पर शिकंजा कसने में जुटी है। एक सप्ताह के भीतर करीब तीन दर्जन से अधिक शराब तस्करों पर मुकदमा दर्ज कर जेल की राह दिखलाई गई है। जबकि एक दर्जन से अधिक पर गुंडा एक्ट में निरूद्ध किया गया है। ज्वालापुर पुलिस ने शराब माफिया चिंटू की हिस्ट्रीशीट खोली है। जबकि दो तस्करो पर गुंडा एक्ट लगाई है।
धर्मनगरी में मादक पदार्थो की ब्रिकी पर रोकथाम करने के लिये एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने जनपद पुलिस को निर्देश दिये थे। एसएसपी के निर्देशों का पालन करते हुये तत्कालीन नारकोटिक्स सेल प्रभारी उप निरीक्षक कुलदीप सिंह शाह ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर शराब तस्करों को जेल भेजना शुरू किया। इसके साथ ही जनपद के थानों की पुलिस भी शराब माफियाओं के पीछे हाथ धोकर पड़ गई। शराब तस्कर छटपटाने लगे और साइलेंट मोड में आ गये। इसी बीच डीआईजी गढ़वाल अजय रौतेला ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस को शराब तस्करों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिये। इसके बाद एक बार हरिद्वार जनपद पुलिस पूरे जोश और उत्साह के साथ शराब तस्करों के पीछे पड़ गई। इस बार नारकोटिक्स सेल की कमान उप निरीक्षक राजीव चौहान के हाथों में थी। राजीव चौहान ने भी कनखल, ज्वालापुर, हरिद्वार और रानीपुर थाना क्षेत्रों में दबिश देकर माफियाओं के मंसूबों को ध्वस्त किया। इसी मुहिम को आगे बढ़ाते हुये ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने परवीन उर्फ गूंगा पुत्र बालचंद निवासी बकरा मार्केट, ज्वालापुर और मुस्तकीम पुत्र मेहबूब निवासी मौहल्ला कैथबाड़ा, ज्वालापुर के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। कोतवाली के एसएसआई संजीव थपरियाल ने बताया कि चिंटू पुत्र सतपाल निवासी राजीव नगर की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।
तस्कर चिंटू की खोली हिस्ट्रीशीट और दो पर गुंडा एक्ट, जानिए पूरी खबर


