नवीन चौहान, हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने भूमि पूजन कर नगर निगम हरिद्वार के लिए निर्माण किये जाने वाले बहुद्देशीय भवन का शिलान्यास किया। ये भवन भल्ला कॉलेज के नजदीक भूमि पर बनेगा। जिसकी कुल लागत 11 करोड़ रूपये अनुमानित है। इस भवन में 100 वाहनों की पार्किंग तथा लिफ्ट की सुविधा से सम्पन्न होगा। नगर निगम के विभिन्न पटलों को सुगमता से संचालित किये जाने के लिए बहुद्देशीय भवन का निर्माण किया जायेगा। इस अवसर पर निवर्तमान मेयर मनोज गर्ग, विधायक रानीपुर आदेश चौहान, प्रभारी नगर आयुक्त ललित नारायण मिश्र, विकास तिवारी, नरेश शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
शहरी विकास मंत्री ने किया बहुद्देशीय भवन का शिलान्यास, जानिए पूरी खबर



