नेताओं के दल-बदलने का खेल शुरू, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। निकाय चुनाव में टिकट नहीं मिलने से आहत नेताओं ने दल बदलने की प्लानिंग पर कार्य करना शुरू कर दिया है। कई कांग्रेसी भाजपा में शामिल हो चुके है। तो अब भाजपा से निकलकर कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं का सिलसिला शुरू होने वाला है।
हरिद्वार में निकाय चुनाव की सरगर्मिया तेज हो गई है। भाजपा की ओर से मेयर और अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के बाद से कई भाजपाई खासे आहत है। शिवालिक नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट पर राजीव शर्मा के नाम की घोषणा होने के बाद से रानीपुर विधायक आदेश चौहान को भी करारा झटका लगा है। रानीपुर विधायक अपने आदमी को टिकट दिलाने में नाकाम रहे। इसी के साथ शिवालिक नगर पंचायत क्षेत्र से कई भाजपाई कांग्रेस पार्टी की ओर रूख करने की तैयारी कर रहे है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि भाजपा की ओर से कई चेहरे अब कांग्रेस का झंडा उठाकर चुनाव प्रचार करेंगे।