राज्यपाल और सीएम ने राज्य स्थापना दिवस पर दी बधाई, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, देहरादून। प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राज्य स्थापना दिवस पर शहीदों को नमन किया और प्रदेशवासियों को अपनी शुभकामनाए दी है। वही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड पुलिस की सराहना की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस ने 18 सालों में अपना बेहतर प्रदर्शन किया है। आपदा की घड़ी हो या कानून व्यवस्था को बनाये रखना इन तमाम विषम परिस्थितियों में भी उत्तराखंड पुलिस ने समर्पित भाव से अपने कर्तव्य का निवर्हन किया है। इस अवसर पर पुलिस पत्रिका का विमोचन भी किया गया।


पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुये कहा कि 18 सालों के अपने कार्यो का ईमानदारी से मूल्याकंन करना होगा और आगे बढ़ने का लक्ष्य निर्धारित करना होगा। इन 18 सालों में राज्य ने विकास के कई आयाम स्थापित किये है लेकिन कई चुनौतियां अभी बरकरार है। जिनका समाधान करना जरूरी है। उन्होंने पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में बढ़ रहे आर्थिक सामाजिक विकास के गैप को भरना जरूरी बताया। पर्वतीय क्षेत्रों की महिलाओं को रोजगार देकर ही इस कार्य को किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओं की मुहिम को भी शत प्रतिशत सफल बनाने का आहवान किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में साइबर क्राइम को रोकने की दिशा में पुलिस को हाई तकनीक का इस्तेमाल करना होगा। अपराधियों को निगरानी में रखना होगा और उनको रडार पर लेना होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि उत्तराखंड पुलिस इस कार्य को बेहतरी से करेंगी। इसके पश्चात मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कचहरी परिसर पहुंचकर राज्य आंदोलनकारी शहीद स्मारक पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर केबीनेट मंत्री सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, मुख्य सचिव उत्पल कुमार, डीजीपी अनिल रतूड़ी, एडीजी अशोक कुमार, एसएसपी निवेदिता कुकरेती सहित कई गणमान्य विधायक व अधिकारी मौजूद रहे। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंड पुलिस ने अपना प्रदर्शन किया। डॉग स्कावाड ने रोमांचकारी करतब दिखाये। आतंकवादी निरोधी दस्ता ने डेमों के माध्यम से आतंकवादी गतिविधियों को विफल करने का तरीका दिखाया। उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने अमेजिंग ड्रिल की प्रस्तुति दी। महिला पाइप बैंड ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।