सहकारी समिति के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या




Listen to this article

सहकारी समिति के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या
नवीन चौहान, हरिद्वार। रुड़की के लाठरदेवा सहकारी समिति के कर्मचारी प्रिंस सैनी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने से घायल प्रिंस सैनी की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी के अलावा सीओ रूडकी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी कर हमलावरों की तलाश में जुट गए। कर्मचारी प्रिंस सैनी से लूट के बाद हत्या किये जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर अपनी जांच करने की बात कह रही है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को पनियाला सहकारी समिति की लाठर देवा शेख में स्थित मिनी ब्रांच से कैश लेकर प्रिंस सैनी रुड़की की ओर आ रहा था। रस्ते में कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी। गोली लगने से प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर रुड़की सीओ और कोतवाली गंग नहर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इंस्पेक्टर गंगनहर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि अभी पुलिस हर मामले के पहलू को जोड़ कर देख रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।