haridwar press club में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस पर्व




Listen to this article

नवीन चौहान
70वां गणतंत्र दिवस तीर्थनगरी हरिद्वार में धूमधाम व उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी संस्थानों, स्कूल-कॉलेजों व निजी संस्थानों में तिरंगा फहराकर सलामी दी गई। वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके बलिदानों को भी याद किया गया।
प्रेस क्लब परिसर में भी गणतंत्र दिवस उल्लासपूर्वक मनाया गया। प्रेस क्लब अध्यक्ष डा. शिवशंकर जयसवाल व महामंत्री ललितेन्द्र नाथ ने ध्वजारोहण कर सलामी दी। अन्य सदस्यों ने भी तिरंगे के सम्मान में सलामी दी। इस अवसर पर गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने देश के वीर सपूत शहीदों को याद किया। देश की वर्तमान स्थिति पर चिंतन करते हुए सभी ने देश सेवा का संकल्प लिया। इस दौरान प्रो. पीएस चौहान, डा. रजनीकांत शुक्ल, सरदार रघुवीर सिंह, बृजेन्द्र हर्ष, अविक्षित रमन, डा पंकज कौशिक, मेहताब आलम, राजेश शर्मा, बालकृष्ण शास्त्री, तनवीर अली, संतोष उपाध्याय, रामेश्वर शर्मा, अमित शर्मा, दीपक नौटियाल,, जयपाल सिंह, काशीराम सैनी, अपिल चौधरी, धर्मेन्द्र चौधरी, कुलभूषण शर्मा, महेश पारीक आदि मौजूद रहे। वहीं कलेक्ट्रेट परिसर में भी ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गौरव तिरंगे को सलामी दी गई।