बैंक ऑफ बड़ौदा ने दिव्य प्रेम सेवा मिशन में मनाया गणतंत्र दिवस पर्व




नवीन चौहान
बैंक ऑफ बड़ौदा हरिद्वार ने दिव्य प्रेम सेवा मिशन पहुंचकर स्कूली बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस पर्व मनाया। इस दौरान बैंक अधिकारियों ने स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित किया। बैंक शाखा प्रबंधक पंकज कुमार गुप्ता ने स्कूली बच्चों को जीवन में लक्ष्य की ओर ध्यान केंद्रित कर पढ़ाई करने को कहा तथा गणतंत्र दिवस पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। बैंक की ओर से स्कूली बच्चों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।
गणतंत्र दिवस हरिद्वार में विभिन्न स्थानों पर धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी पर्व को खास बनाने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा हरिद्वार की दोनों शाखाओं चन्द्राचार्य चौक व हरिद्वार की ओर से गणतंत्र दिवस पर्व चंडीघाट स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा संचालित स्कूल में मनाया गया। बैंक अधिकारियों ने दिव्य प्रेम सेवा में अध्ययन कर रहे कुष्ठरोगियों व झुग्गी बस्तियों के बच्चों को गणतंत्र का महत्व बताते हुए श्रेष्ठ नागरिक बनकर देश सेवा में तत्पर रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने देश को आजाद कराने के लिए शहीदों के बलिदान से भी बच्चों को अवगत कराते हुए शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर लक्ष्य निर्धारित करने की बात कही। इस दौरान बच्चों को उपहार के साथ मिष्ठान की बैंक कर्मियों की ओर से वितरित किया गया। इससे पूर्व दिव्य प्रेम सेवा मिशन पहुंचने पर आचार्य बालकृष्ण शास्त्री से बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वागत किया। इस अवसर पर विपिन झा, बालकृष्ण शास्त्री, विजेन्द्र पाण्डेय, मुकेश सिंह, अभिषेक कश्यप, मंजू नेगी, रूबी रावत, तुषा रानी, पूजा गौड़, मनोहर सिंह जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा परिवार की ओर से चन्द्राचार्य शाखा प्रबंधक पंकज कुमार गुप्ता, ज्वालापुर शाखा प्रबंधक प्रियांक मोदी, खुशाल सिंह बोहरा, नवनीत भगत, अनुराग सिरोही, नेहा सक्सेना, श्रद्धा सिंह, शिवकुमार ग्रोवर, सुषमा व अजय कुमार आदि मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *