हरियाणवी डांसर और एक्ट्रेस sapna chaudhary हरिद्वार में




Listen to this article

नवीन चौहान
हरियाणवी डांसर और एक्ट्रेस सपना चौधरी पांच मार्च को हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में अपने प्रतिभा का जलबा बिखेंरेगी। सपना चौधरी के हरिद्वार आगमन पर उनके प्रशंसकों में बेहद खुशी है। इस बात की जानकारी खुद सपना चौधरी ने एक वीडियों के माध्यम से प्रशंसको को दी है।
sapna chaudhary ने बताया कि पांच मार्च को हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में एक कार्यक्रम में आ रही है। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक हरविंदर राणा, नवीन ठाकुर को बधाई दी है। बताते चले कि सपना चौधरी इससे पूर्व भी कई बार हरिद्वार आ चुकी है। इस आगमन से पूर्व एक कार्यक्रम में बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए सपना चौधरी कनखल जगजीतपुर स्थित एसएम पब्लिक स्कूल में पहुंची थी। जहां उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया और अपनी प्रतिभा दिखाकर सभी का दिल जीत लिया था। यही कारण है कि सपना चौधरी के हरिद्वार में काफी संख्या में प्रशंसक है।