पूर्व सीएम निशंक का सपना होगा पूरा, हरकी पैड़ी को मिले 34 करोड़




Listen to this article

नवीन चौहान
पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने हरकी पैड़ी के सौंदर्यीकरण के लिए 34 करोड़ की सौगात दी है। इस धनराशि से हरकी पैड़ी की गंगा आरती का लाइव प्रसारण होगा। तथा हरकी पैड़ी जगमगा उठेगी। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक विनय कुमार मिश्र ने हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की पहल पर 34 करोड़ की धनराशि देने पर सहमति दी है। इस धनराशि को जारी करने का पत्र भेज दिया गया है। जिसके बाद से हरकी पैड़ी के सौंदर्यीकरण में चार चांद लग जायेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट हरकी पैड़ी के सौंदर्यीकरण की कवायद शुरू की थी। उन्होंने स्वच्छ गंगा मिशन के तहत हरिद्वार के हरकी पैड़ी की गंगा आरती का लाइव प्रसारण कराने से लेकर बिजली की जगमगाहट और घाटों की खूबसूरती के लिए पहल की। हरिद्वार की धार्मिक संस्था गंगा सभा और व्यापारी वर्ग के सुझाव आमंत्रित कर हरकी पैड़ी को किस तरह भव्य बनाया जाये, इसके लिए विचार लिए गए। संस्थाओं के सुझावों को अमलीजामा पहनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर बजट की चर्चा की गई। करीब 34 करोड़ की धनराशि खर्च होने की बात सामने आई। जिसके बाद पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने 25 अक्टूबर 2018 को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों को पत्र लिखा। पत्र में सीआरएस फंड से हरकी पैड़ी के सौंदर्यीकरण कराने के लिए 34 करोड़ देने की बात की गई। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के अधिकारियों ने 1 दिसंबर 2018 को सीसीआर में निशंक की अध्यक्षता में आयोजित जिलाधिकारी दीपक रावत सहित तमाम अधिकारियों की बैठक में प्रोजेक्ट का डिस्पले देखा। इसी संबंध में क्लीन गंगा मिशन की एक बैठक नई दिल्ली में वित्त मंत्री अरूण जेतली, पैट्रोमिलयम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व इंडियल ऑयल के निर्देशकों की मौजूदगी मे हुई। इस बैठक में हरकी पैड़ी के सौंदर्यीकरण को 34 करोड़ की धनराशि इंडियन ऑयल की ओर से दिए जाने पर स्वीकृति प्रदान की गई। इस आशय का पत्र हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को दिया। आखिरकार निशंक की पहल रंग लाई और हरकी पैड़ी के सौंदर्यीकरण का मार्ग प्रशस्त हुआ। हरिद्वारवासियों के अलावा करोड़ों आस्थावान श्रद्धालुओं के लिए ये बेहद खुशी की बात है।