रुड़की में अधेड़ कर गला रेतकर की हत्या




Listen to this article

शादाब अली कुरैशी
रुड़की-हरिद्वार एनएच 58 के समीप बेल्डा बाईपास रोड पर शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हडकंप मच गया। शव को सड़क किनारे पड़ा देख ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना रुड़की कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसएसआई व सीओ रुड़की चंदन सिंह बिष्ट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर शव की शिनाख्त के प्रयास किए, किन्तु कोई सफलतानहीं मिली। पुलिस ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक की उम्र तकरीबन 55 से 60 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। पुलिस अधिकारियों का अनुमान है कि अधेड़ की हत्या गला रेतकर की गई है। पोस्टर्माटम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह पता चल पाएगी। पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वायड की भी मदद ली और आसपास के जंगलों में आरोपियों की खोजबीन की गई। सीओ रुड़की चंदन सिंह बिष्ट का कहना है कि बदमाशों द्वारा कहीं ओर से लाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। शिनाख्त के लिए आसपास के थानों से भी मदद ली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।