हरिद्वार पुलिस उतर गई सड़कों पर सघन चेकिंग जारी




Listen to this article

नवीन चौहान
मतदान की तिथि 11 अप्रैल के नजदीक आने के साथ ही पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। पुलिस प्रशासन सड़कों पर उतरकर वाहनों की चेकिंग कर रहा है। चेकिंग के दौरान सेक्टर मजिस्टेªट भी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस प्रशासन चुनाव के दौरान शराब की धर-पकड़ के साथ ही प्रत्याशियों और उनके कार्यकर्ताओं की गतिविधियों पर भी नजर बनाए हुए है।
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार पूरे जोर से चल रहा है। हालांकि चुनावी शोरगुल गायब है। प्रत्याशियों के समर्थन में स्टार प्रचारकों की रैली का दौर भी शुरू हो गया है। भाजपा के स्टार प्रचारक के तौर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा हो चुकी है। भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक के समर्थन में कई स्टार प्रचारकों के आने की संभावना है। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीश कुमार के समर्थन में 6 अप्रैल को राहुल गांधी की जनसभा पंतद्वीप पार्किंग में होगी। अंबरीश खुद अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार और सभाओं को संबोधित कर रहे है। वहीं बसपा प्रत्याशी अंतरिक्ष सैनी के समर्थन में बसपा सुप्रीमो मायावती की रैली की संभावना बनी हुई है। इस जनसभाओं की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर नजर बनाने के साथ-साथ पुलिस प्रशासन इनके कार्यशैली पर भी नजरे गढ़ाए हुए है। चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए धन बल की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन सड़कों पर उतर गया है। इसी के साथ मतदाताओं के लिए दी जाने वाली शराब की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से कमर कस चुका है। हालांकि हरिद्वार में अभी किसी भी प्रत्याशी की कोई शराब व अन्य सामान बरामद नही हुआ है। लेकिन चुनाव प्रचार के आखिरी दिनों में पुलिस का पहरा गहरा हो चुका है। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी का पूरा फोकस निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने पर है। इसी के चलते सेक्टर मजिस्टेªट व पुलिस सड़कों पर सघन चेकिंग कर रही हैं।