पर्दानशीन वोटरों के लिए 577 पर्दानशीन मतदान अधिकारियों की तैनाती




Listen to this article

नवीन चौहान
जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने की कवायद में जुटे है। मतदाताओं को जागरूक करने से लेकर वोटरों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के सफल प्रयास कर रहे है। इसी कड़ी में जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत ने मत प्रतिशत में वृद्धि करने के उद्देश्य से 577 पर्दानशीन मतदान अधिकारियों की नियुक्ति की है। ये पर्दानशीन महिला मतदान अधिकारी ऐसे मतदान केन्द्र व बूथ में तैनात किये जाएंगे, जहां पर्दानशीन महिला वोटरों की संख्या अधिक है।
जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत ने हरिद्वार की जनता से विशेष अपील की है कि पर्दानशीन महिलाएं अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अवश्य आएं। उन्हें किसी प्रकार की परेशानी से बचाने के लिए महिला पर्दानशीन मतदान अधिकारियों को लगाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक रावत ने बीएचईएल कनवेक्शन हाॅल में प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बताया कि 07 अप्रैल 2019 को माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण होगा। 347 माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति ऐसे मतदान केन्द्रों पर होगी जहां तीन या अधिक बूथ होंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक प्रभारी गोविन्द जाॅयसवाल, रमेश चन्द्र त्रिपाठी, तरूण गर्ग आदि उपस्थित थे।