नवीन चौहान, हरिद्वार। जयपुर के द्वारिका विहार से दो युवतियों को लेकर फरार हुए युवक की तलाश में हरिद्वार पहुंची पुलिस ने एक आश्रम में छापामारा। इस दौरान पुलिस को देखकर युवक आश्रम की छत से नीचे कूद गया। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पुलिस में हड़कंप मचा है।
जानकारी के अनुसार जयपुर निवासी एक युवक पर आरोप था कि वह दो युवतियों को लेकर फरार हो गया है। जयपुर पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की तो उसकी लोकेशन हरिद्वार में मिली। पुलिस ने सोमवार को हरिद्वार के चिंतामणि आश्रम में युवक की तलाश में दबिश दी। इस दौरान पुलिस को देखकर युवक आश्रम की छत से कूद गया। इससे पहले की पुलिस कुछ समझपाती युवक छत से कूद कर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस युवक को लेकर अस्पताल पहुंची लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल युवक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि युवक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों की सुपुर्दगी में दिया जाएगा।
पुलिस से बचने को आश्रम की छत से कूद गया जयपुर का युवक, चली गई जान



