मुजफ्फरनगर की बेटी ने किया सीबीएसई 12वीं में देश में नाम रोशन




Listen to this article

नवीन चौहान, मुजफ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर की बेटी ने आज सीबीएसई बोर्ड में इंडिया टॉप कर अपने परिवार का ही नहीं पूरे मुज़फ्फरनगर का नाम रोशन किया है। मुज़फ्फरनगर की लाडली करिश्मा अरोड़ा ने सीबीएसई बोर्ड में 499 अंक हांसिल कर पूरे भारत में नम्बर 1 स्थान प्राप्त किया है। जैसे ही करिश्मा के टॉप की सूचना उसके स्कूल एसडी पब्लिक स्कूल में पहुँची तो हर कोई खुशी से झूम उठा। करिश्मा एक अच्छी डांसर भी है। वह कत्थक डांस में अपना नाम रोशन करना चाहती है। करिश्मा ने सीबीएसई बोर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता और स्कूल का नाम रोशन किया है। करिश्मा भी अपनी इस उपलब्धि पर बेहद खुश नजर आ रही है। हर कोई करिश्मा को बधाई दे रहा है। एसडी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल चंचल सक्सेना का कहना है कि करिश्मा के पापा भी इसी कॉलेज में पढ़े हैं। उन्हें बेहद खुशी है ऐसा लगता है कि मेरा और करिश्मा का दादी पोती जैसा रिश्ता है।

– सीबीएसई 12वीं में कुल 13 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें छात्र की संख्या 7,48,498 और 5,38,861 छात्राओं ने परीक्षा दी थी। कुल 83.4 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं।
— सीबीएसई का दावा, रिकॉर्ड 28 दिन में जारी किया रिजल्ट। टॉपर दो लड़कियां है। हंशिका शुक्ला 499, डीएसपी मेरठ रोड गाजियाबाद और करिश्मा अरोड़ा एसडी पब्लिक स्कूल, मुजफ्फर नगर यूपी। करिश्मा 499 है।
– 498 पाने वाली तीन लड़किया हैं, ये तीनों दूसरे स्थान पर हैं। इनमें गौरांगी चावला, निर्मल आश्रम दीप माला पब्लिक स्कूल ऋषिकेश, ऐश्वर्या केंद्रीय विद्यालय राय बरेली, भव्या बीआरेसके इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल हरियाणा की स्टूडेंट है।