एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बदले चौकी प्रभारी और दारोगा




Listen to this article

नवीन चौहान
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने जनपद की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल किया है। इसी के साथ पुलिस को रात्रि गश्त और चेकिंग को प्रभावी तरीके से करने के निर्देश दिए है। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी तबादला सूची में उप निरीक्षक अजय शाह को हरकी पैडी चौकी प्रभारी से हटाकर, कोतवाली गंगनहर भेजा है। उप निरीक्षक अरविन्द रतूडी को प्रभारी चौकी रेल ज्वालापुर से हटाकर प्रभारी चौकी हरकी पैडी, कोतवाली नगर भेजा है। उप निरीक्षक सुनील रावत को प्रभारी चौकी बाजार, ज्वालापुर से प्रभारी चौकी रेल कोतवाली ज्वालापुर भेजा है। उप निरीक्षक शैलेन्द्र ममगाई को कोतवाली गंगनहर से एस आई एस शाखा पुलिस कार्यालय उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान को कोतवाली मंगलौर से प्रभारी चौकी बाजार,कोतवाली ज्वालापुर, उप निरीक्षक तसलीम आरिफ को प्रभारी चौकी गोवर्धनपुर थाना खानपुर से कोतवाली मंगलौर, उप निरीक्षक ब्रहम बिज्लवाण कोतवाली नगर से प्रभारी चौकी गोवर्धनपुर, थाना खानपुर भेजा है।