फर्राटा स्पीड में आ रहे 13 वाहनों को एआरटीओ सुरेंद्र कुमार ने पकड़ा, लाईसेंस जब्त




Listen to this article

नवीन चौहान

कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए एआरटीओ प्रवर्तन सुरेंद्र कुमार ने हरिद्वार नजीबाबाद नेशनल हाइवे पर 23 वाहनों के चालान किए। इनमें से 13 वाहनों का ओवर स्पीड में चालान किया गया। इसके अलावा इन 13 वाहनों के चालकों के लाईसेंस तीन माह के लिए निलंबित किए गए है।

एआरटीओ प्रवर्तन सुरेंद्र कुमार की टीम ने शुकवार को हरिद्वार नजीबाबाद नेशनल हाईवे पर गैंडीखाता में चेकिंग शुरू की। हाईवे पर फर्राटा रफ्तार में वाहन लेकर आ रहे वाहनों को एआरटीओ ने रोक लिया। इंटरसेप्टर की मदद से ओवर स्पीड देखी गई तो निर्धारित गति से बहुत अधिक स्पीड पाई गई। जिसके बाद वाहनों के चालान की प्रक्रिया शुरू की गई। बताते चले कि हरिद्वार में एआरटीओ सुरेंद्र कुमार यातायात कानून का पालन कराने को लेकर पूरी जिम्मेदारी से जनता को जागरूक कर रहे है। पूर्व में कई बार जागरूकता अभियान चलाकर यातायात कानून की जानकारी दी गई। लेकिन लोगों को फर्राटा स्पीड पसंद है। तो चालान भी भुगतना होगा।