हरिद्वार के स्कूल हुए बन्द बच्चों की मस्ती




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार के स्कूली बच्चों की मौजा ही मौजा है। इस बार फिर स्कूली बच्चों को छुटटी का आनंद उठाने का अवसर मिला है। जी हां इस बार की छुट्टी कांवड़ मेले में शिवभक्तों की अत्यधिक भीड़ के कारण की गई है। मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार डॉ रूपेन्द्र दत्त शर्मा ने बताया कि जनपद में श्रावण कांवड मेेला 2019 प्रारम्भ होने के फलस्वरूप दिन.प्रतिदिन कांवडियों के आवागमन बढ़ने तथा सडक मार्गो मे काफी भीड़ हो रही है। कांवड़ियों के आवागमन से मार्ग बन्द होने की सम्भावना एवं कांवड़ मेला की पीक अवधि मे शान्ति व्यवस्था एवं छात्र छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत जनहित में जिलाधिकारी हरिद्वार ने छुट्टी करने के आदेश दिए है। डीएम के आदेशानुसार कांवड़ मेले की पीक अवधि दिनांक 23 जुलाई से 30 जुलाई 2019 तक जनपद के समस्त शिक्षण संस्थान शासकीयध्अशासकीयध्निजी विद्यालय हिन्दी ध्अंग्रेजी माध्यम संस्कृत विद्यालयोंए आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं शैक्षिक संस्थानों में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी ने आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। आदेश का पालन नहीं करने की स्थिति में उत्तरादायित्व सम्बन्धित शिक्षण संस्थान के प्रबन्धन का होगा।