मंत्री मदन बोले तीन दिन का अभियान तब होगा हरिद्वार साफ, देंखे वीडियो




Listen to this article

कांवड़ मेले के सकुशल संपन्न होने के बाद केबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र का भ्रमण किया और गंदगी के आलम को नजदीक से देखा। जिसके बाद मदन कौशिक ने अधिकारियों को युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाकर मेला क्षेत्र को चकाचक बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा करीब चार करोड़ कांवड़ियों को सकुशल गंतव्य की ओर रवाना करने पर दक्ष प्रजापति मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाया। जनता की खुशहाली की कामना की।
डाम कोठी में पत्रकारों से बात करते हुए मदन कौशिक ने बताया कि तीन दिनों के भीतर मेला क्षेत्र साफ हो पायेंगा। इसके लिए किराए पर वाहन लेने की जरूरत होगी तो वह भी लिए जायेंगे। इसके लिए सभी सामाजिक संगठन भी सफाई अभियान का हिस्सा बनेंगे।