मासूमों का अपहरण कर भिक्षावृत्ति कराने वाला अभियुक्त गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान
मासूमों का अपहरण कर उनके ​भिक्षावृत्ति कराने वाले कुख्यात अपराधी को पुलिस ने ​गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के चंगुल से चार मासूमों को बंधन मुक्त करा दिया गया है। कोतवाली लक्सर व एएचटीयू की पुलिस टीम ने इस आरोपी को दबोचा।
एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने बताया कि अभियुक्त को बहादरपुर फाटक से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से 4 नाबालिक बच्चों को सकुशल बरामद किया गया है। अभियुक्त भिन्न-भिन्न स्थानों से बच्चों का अपहरण कर उनसे भिक्षा मंगवाया करता था। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम बबलू पुत्र ओमप्रकाश निवासी शनि सिंगनापुर नासिक महाराष्ट्र उम्र 30 वर्ष बताया हैं।