3 साल के मासूम ने पिता का मोबाइल छेड़ा, हैवान पिता ने बुरी तरह पीटा




Listen to this article

नोएडा। ग्रेटर नोएडा में एक 3 साल के मासूम बच्चे को अपने पिता का मोबाइल छेड़ना महंगा उस वक्त महंगा पड़ गया जब उसके पिता ने चार्जर की लीड से अपने मासूम बेटे को बुरी तरह पीटा। पत्नी ने विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। पति की इस करतूत से तंग आकर पत्नी ने आरोपी पति की पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया।
मामला सूरजपुर कोतवाली एरिया के कस्बे का है। यहां रहने वाली मुनेजा ने रविवार को अपने पति से परेशान होने के बाद थाने पहुंच कर शिकायत की। महिला का आरोप है कि उसके पति ने अपने मासूम बेटे को केवल इसलिए पीटा कि बेटा उसके मोबाइल फोन से खेलने लगा था। इसी बात पर उसने मासूम बच्चे को बेरहमी से पीटा। जब उसने बच्चे को पीटने का विरोध किया तो आरोपी पति ने उसके साथ भी गालीगलौच करते हुए मारपीट की। पीड़िता ने इसकी शिकायत सूरजपुर पुलिस से की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया है। आरोप है कि आरोपी के एक ओर महिला से संबंध है, इसी बात को लेकर भी घर में कलह रहती है। सीओ तनु उपाध्याय का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है। पूरे मामले की जांच करायी जा रही है, जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।