किशोरी मेडिकल जांच में निकली 5 माह की गर्भवती, आरोपी पहुंचे जेल




Listen to this article
नवीन चौहान
किशोरी को जबरन बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी व उसकी सहयोगी महिला को पथरी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मेडिकल जांच में किशोरी पांच माह की गर्भवती पाई गई। घटना पथरी थाना क्षेत्र की है।
थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि एक पीड़ित ने तहरीर देकर बताया कि कटारपुर निवासी हसीन पुत्र शमीम ने उसकी 15 साल बेटी के साथ जबरन दुराचार किया है। किशोरी को बहला फुसलाने में खुर्शीदा पत्नी इकराम ने आरोपी हसील का साथ दिया। किशोरी डर के कारण चुप हो गई। लेकिन जब किशोरी की तबीयत खराब हुई तो उसके गर्भवती होने की जानकारी चिकित्सकों ने दी। पुलिस ने इस संवेदनशील प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपियों को हिरासत में ले लिया। मेडिकल जांच कराने पर किशोरी पांच माह की गर्भवती होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने पीड़िता के 164 के बयान दर्ज कराए। तथा आरोपी हसीन और खुर्शीदा की गिरफ्तारी कर कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। मानवीय संवेदनाओं को झकझोरने वाले इस प्रकरण ने एक मासूम बच्ची की जिंदगी मुसीबत में डाल दी है।