वाहन चलाते हुए की मोबाइल पर बात तो होगी मुश्किल




Listen to this article

नवीन चौहान
उत्तराखंड पुलिस एक बार फिर एक मिशन को पूरा करने के लिए सड़कों पर उतरने वाली है। ये मिशन वाहन चलाते हुए मोबाइल का प्रयोग करने वाले और ट्रिपल राइडिंग पर होगा। पुलिस उपमहानिरीक्षक व निदेशक यातायात, उत्तराखण्ड केवल खुराना ने प्रदेश में वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वालों एवं दोपहिया वाहन में तीन सवारी बैठाकर चलने वालों के विरूद्ध 01.09.2019 से 15 दिवस का अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये है ।
दोपहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाना आमतौर पर देखा जा सकता है। वही दूसरी ओर वाहन चलाते समय वाहन चालकों द्वारा मोबाइल फोन का प्रयोग भी किया जा रहा है। जिस कारण से अन्य दुसरे वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने एवं जनहानि होने का खतरा लगातार बना रहता है। इन दुर्घटनाओं में कमी लाने के उदेदश्य से उत्तराखंड पुलिस सड़कों पर उतरकर इस अभियान को सफल बनायेगी।