हरिद्वार में दो स्थानों पर 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार में दो अलग—अलग स्थानों पर धारा 144 लागू कर दी गई है। उक्त जानकारी नगर मजिस्ट्रेट, हरिद्वार जगदीश लाल ने देते हुए बताया कि उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल जज(जूडी)प्रारम्भिक परीक्षा-2019 दिनांक 01.09.2019 को जनपद हरिद्वार के शहरी क्षेत्र में सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर हरिद्वार,ज्वालापुर इण्टर कालेज ज्वालापुर तथा राजकीय कन्या इण्टर कालेज ज्वालापुर परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। उक्त परीक्षा को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा बनाये रखने के लिये उपरोक्त परीक्षा केन्द्रों एवं उनके आस पास की 200 मीटर की परिधि मे धारा 144 लागू कर दी गयी है।