ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत




Listen to this article

हरिद्वार। ट्रेन की चपेट में आने से शहनवाज उर्फ लालू पुत्र मकसूद उम्र 22 साल की मौतम हो गई। पुलिस ने उसके पास से मिले कागजों के आधार पर उसके परिजनों को सूचना दी। पुलिस के मुताबिक यह घटना शनिवार देर रात की है। मृतक जलालपुर गांव का रहने वाला था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल मोर्चरी में भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। जगजीत पर चौकी के उप निरीक्षक संदीप चौहान ने शहनवाज की मौत की पुष्टि की है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही परिजनों को शव सौंपा जाएगा।