सुभारती यूनिवर्सिटी के कार्यालय अधीक्षक की बाइक सवार हमलावरों ने की पीट-पीटकर हत्या




Listen to this article

संजीव शर्मा, मेरठ। यूपी के मेरठ में स्थित सुभारती यूनिवर्सिटी के कार्यालय अधीक्षक की बाइक सवार हमलावरों ने ईंट-पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बागपत रोड पर सरेशाम हुई इस घटना से सनसनी फैल गई। किसी की हिम्मत वहां मौजूद लोगों की हमलावरों का विरोध करने की नहीं हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की। फिलहाल इस मामले में पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हमलावरों की तलाश कर उनकी गिरफ्तारी में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर हमलावरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार सुभारती विश्वविद्यालय में कार्यालय अधीक्षक संजय गौतम शनिवार शाम अपनी बाइक से वापस घर आ रहे थे। बह्मपुरी में रहने वाले संजय गौतम जब टीपीनगर थाना क्षेत्र में बागपत रोड पर पहुंचे तब पीछे से तीन बाइक पर आए युवकों ने उनकी बाइक में पैर मारकर गिरा दिया। उसके बाद बाइक सवार युवकों ने संजय गौतम से ईंट और पत्थर से हमला कर दिया। उनके सिर पर किए गए वार से वह लहुलुहान हो गए। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। इस दौरान वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने देखते रहे। हमलावरों के जाने के बाद गंभीर हालत में संजय गौतम को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका। घटना की खबर मृतक के घर पहुंची तो वहां कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह का कहना है कि घटना से संबंधित कुछ चीजें सामने आई हैं, सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं। जल्द ही हमलावरों का पता लगाकर घटना का खुलासा किया जाएगा। एसपी सिटी का कहना है कि घटना सड़क पर हुई है, इसलिए कठोर से कठोर कार्रवाई हमलावरों के खिलाफ की जाएगी।