4 मिनट में पुलिस ने बरामद किया लापता हुआ बच्चा




Listen to this article

मुज़फ्फरनगर। रविवार दोपहर को पीआरवी 2211 को सूचना मिली कि चरथावल नहर के निकट स्थित नई बस्ती से एक 3 वर्षीय बच्चा गायब हो गया। सूचना मिलते ही तत्काल पीआरवी 2211 मौके पर पहुंची और परिजनों के साथ मिलकर बच्चे की तलाश शुरू की। पीआरवी स्टाफ ने मात्र 4 मिनट में बच्चे को 1 किमी दूर से बरामद कर बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। गायब हुए बच्चा मुज़फ्फरनगर नई मंडी क्षेत्र के बागोवली निवासी राशिद का 3 वर्षीय बेटा साहिब था, जो चरथावल अपने मामा के नसीम के यहां आया हुआ था। पीआरवी स्टाफ द्वारा बच्चे को 4 मिनट में बरामद कर जब परिजनों को सौंपा गया तो सभी ने पीआरवी स्टाफ को धन्यवाद दिया।