केंद्रीय मंत्री डॉ निशंक को आया गुस्सा और अधिकारियों में हड़कंप,देंखे वीडियो




Listen to this article

नवीन चौहान
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक​ को उस वक्त गुस्सा आ गया जब दिशा के संबंध में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक के दौरान टे​बिल पर पानी की प्लास्टिक की बोतल अधिकारियों के सामने दिखाई दी। उन्होंने बैठक शुरू होने से पहले ही डॉ निशंक ने अधिकारियों की जमकर क्लास लगा दी। जिसके बाद हरिद्वार के सभी विभागों के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन—फानन में अधिकारियों ने टेबिल पर रखी प्लास्टिक की पानी की बोतलों को नींचे रख दिया।

मंगलवार की करीब ढाई बजे मेला नियंत्ररण कक्ष में डॉ रमेश पोखरियाल निशं​क एक आवश्यक बैठक को लेने पहुंचे थे। बैठक में जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी, सीडीओ विनीत तोमर और सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक शुरू होती इससे पहले ही डॉ निशंक की नजर अधिकारियों के सामने रखी पानी की प्लास्टिक की बोतलों पर चली गई। बस फिर क्या था इन बोतलों को देखते ही डॉ निशं​क ने अधिकारियों को तत्काल बोतल हटाने के निर्देश दिए। इसी के साथ उनको कहा कि आगे किसी भी बैठक में इस प्रकार की प्लास्टिक की बोतल नही रहनी चाहिए। जिसके बाद अधिकारियों ने इस बड़ी चूक मानते हुए बोतलों को हटा लिया।