गर्लफ्रेंड को देने थे 50 हजार रूपये, साथियों संग बन गया लुटेरा




Listen to this article

नवीन चौहान, पुलिस ने दूध सप्लाई करने वाले युवक के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए लूट में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाशों में एक आईएमए का शैफ भी है। पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी से उसकी गर्ल फ्रेंड ने 50 हजार की डिमांड की थी, डिमांड पूरी करने के लिए उसने साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था।

  • प्रेमनगर के धूलकोट के जंगल में दूध सप्लाई करने वाले युवक अंकित से मंगलवार को लूट के प्रयास के दौरान गोली मारने का मामला सामने आया था।
  • पुलिस का दावा है कि मुख्य आरोपी मंजीत गोलिया ने गर्लफ्रेंड की 50 हजार रुपये देने की डिमांड पूरी करने को घटना को अंजाम दिया।
  • पुलिस का यह भी कहना है कि यह वारदात दूध विक्रेता की मुखबिरी पर अंजाम दी गई थी।
  • प्रेमनगर पुलिस ने इस घटना का पर्दाफाश कर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।
  • वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी ने बुधवार को मीडिया को पुलिस की इस उपलब्धि की जानकारी दी।
  • उन्हाेंने बताया कि दिन दहाडे़ हुई घटना को चुनौती के रूप में स्वीकार कर एसपी सिटी श्वेता चौबे की अगुवाई में शहर और देहात क्षेत्र की आठ टीमें गठित की गई थीं।