कनखल पुलिस ने 12 पेटी अवैध के साथ कार चालक को गिरफ्तार किया




Listen to this article

सोनी चौहान
कनखल पुलिस ने आज गुरूवार सुबह को एक युवक को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 12 पेटी शराब की बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। शराब की तस्करी में प्रयोग किये गये वाहन को सीज कर दिया है।


गुरूवार 7 नवम्बर को सुबह 6 बजे कांस्टेबल आशीष, कांस्टेबल रणजीत सिंह ने गश्त के दौरान एक युवक मंजीत पुत्र राजेश कुमार निवासी निकट निगम कार्यालय मायापुर हरिद्वार को 12 पेटी लगभग 576 पव्वे देशी पिकनिक शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को कार परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है। युवक के विरूद्ध थाना कनखल में मुकदमा दर्ज किया गया है।