अवैध संबंधों के चलते पति ने की पत्नी की हत्या




Listen to this article

नवीन चौहान
सात जन्मों का साथ निभाने वाले पति ने पत्नी के अवैध संबंधों का पता चलते ही उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज हत्याकांड की खबर आग की तरह फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। घटना थाना बुग्गावाला क्षेत्र की है।
थाना प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि गोमतीपुरा निवासी अमित कुमार ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी सुशीला उम्र 28 वर्ष की चाकू से गोदकर हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अमित कुमार के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेजा गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।