डीएम-एसएसपी ने निकाला मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में फ्लैग मार्च, शांति बनाए रखने की अपील,देखें विडियों




Listen to this article

नवीन चौहान, जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी और एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने हरिद्वार के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश सिंह, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सदर आईपीएस आयुष अग्रवाल भी भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।
यह फ्लैग मार्च ज्वालापुर कोतवाली से लेकर मुस्लिम बहुल इलाकों में निकाला गया। इस दौरान सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। बतादें आज सुप्रीम कोर्ट साढ़े बजे के बाद अयोध्या पर अपना फैसला सुनाएगी। पूरे देश में इस फैसले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। उत्तराखंड में भी इस फैसले के आने को लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना है। पुलिस ने आज फ्लैग मार्च निकालकर यह संदेश दिया कि असमाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। पुलिस सोशल मीडिया की भी लगातार निगरानी कर रही है।