सिंचाई विभाग के एसडीओ के घर पर चोरों ने बोला धावा




Listen to this article

नवीन चौहान
सिंचाई विभाग के एसडीओ निर्देश कुमार के घर पर चोरों ने धावा बोल दिया। चोर ने बंद घर का ताला तोड़कर एक  एलईडी टीवी, 10 हजार की  नकदी और दो सोने अंगूठी   चोरी कर ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। चोरों की तलाश की जा रही है। नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि मायापुर प्रोजेक्ट कॉलोनी निवासी निर्देश कुमार अपने परिवार के साथ एक विवाह समारोह में हिस्सा लेने सहारनपुर यूपी गए थे। जब घर पहुंचे तो मकान का ताला टूटा हुआ था और घर से सामान चोरी होना बताया गया है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।