नवीन चौहान, एसएसपी ने जब एक वृद्ध को पुल पर रिक्शा खींचते हुए उसकी परेशानी को देखा तो उन्होंने तुरंत अपनी एस्कार्ट में चल रहे पुलिस कर्मियों से रिक्शा खींच रहे वृद्ध की मदद करने को कहा। जिसके बाद पुलिस कर्मी एस्कार्ट वाहन से नीचे उतरे और वृद्धि के रिक्शा को पुल पार कराया। यह वाक्या जिला अस्पताल पुल पर हुआ। यहां एक वृद्ध व्यक्ति जो अपनी रिक्शा पर भारी लोहे का सामान ले जाने में असमर्थ था, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा अपने स्कॉट के पुलिस कर्मियों से वृद्ध व्यक्ति के रिक्शे को पीछे से सहारा देकर पुल पार कराया गया। जिस पर वृद्ध व्यक्ति ने पुलिस कर्मियों का धन्यवाद किया। एसएसपी सहारनपुर द्वारा कराये गए इस कार्य की लोगों ने जमकर तारीफ की।
एसएसपी ने अपने सिपाहियों से करायी वृद्ध की मदद, जमकर हुई तारीफ



